चीन ने अरुणाचल प्रदेश में की घुसपैठ: 17 साल के लड़के को किया अगवा

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में की घुसपैठ: 17 साल के लड़के को किया अगवा

चीन ने एक बार फिर गन्दी चाल चली है. आरोप है कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने भारतीय सीमा में घुसकर एक लड़के को अगवा कर लिया है.

पीएलए पर अरुणाचल प्रदेश के अप्पर सियांग जिले से एक 17 साल के लड़के को अगवा करने का आरोप लगा है.

बीते बुधवार को प्रशासन ने भारतीय सीमा से लड़के के अगवा किए जाने की जानकारी दी है.

वहीं अगवा किए गए लड़के का नाम मिराम तारोन बताया जा रहा है. मिराम तारोन जिडो गांव का रहने वाला हैं.

आपको बता दें जिला प्रशासन का कहना है कि मिराम तारोन को मंगलवार को अगवा किया गया है.

मिराम तारोन उस ग्रुप का हिस्सा था, जो दोनों देशों की सीमा के पास शिकार कर रहा था उसी समय उसे अगवा किया गया था.

वहीं जिले के डिप्टी कमिश्नर शास्वत सौरभ का कहना हैं कि  'यह युवा स्थानीय शिकारियों के एक दल में शामिल था.

हमें इस बारे में ग्रुप के अन्य सदस्यों से जानकारी मिली है कि उसे भारतीय सीमा के अंदर से पीएलए ने अगवा कर लिया है. 

डिप्टी कमिश्नर ने बताया, जैसे ही हमें इस मामले की जानकारी मिली हमने उस क्षेत्र में मौजूद इंडियन आर्मी को इसकी जानकारी दे दी है.

लड़के को जल्द से जल्द छुड़ाने की कोशिशें जारी हैं.

बता दें वहीं भारतीय जनता पार्टी के अरुणाचल-ईस्ट से सांसद तापिर गाओ ने इस घटना को लेकर ट्वीट भी किया है.

उन्होंने भारतीय एजेंसियों से मदद मांगी है कि वो जल्द से जल्द लड़के को छुड़ाने की कोशिश करें। भाजपा सांसद ने बताया है कि लड़के का एक दोस्त पीएलए के चंगुल में फंसने से बच गया और उसने ही प्रशासन को इसकी जानकारी दी है.

मोहम्मद आमिर